पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड की मार को झेल रहा है, लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। कोई हाथ ताप रहा है तो कोई अंगीठी जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहा है। परंतु हर हर उपाय के लिए एक जगह निश्चित की गई है। कैसा हो यदि ट्रेन के एसी कोच में अंगीठी जला कर लोग हाथ तापना शुरू कर दे।
जी हां हाल ही में ही ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे सेंट्रल से निकलकर सामने आया है। जहां संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में कुछ लोगों ने अंगीठी जलाकर हाथ सेकने का प्रयास किया तो पूरा रेलवे बोर्ड ही हिल गया। चलती ट्रेन में आग जलाकर तापने से जब ट्रेन में धुआं उठा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेलवे सुरक्षा बल ने कोच की तलाशी ली तब जाकर पता चला कि एक शख्स और उसके कुछ साथी ट्रेन में अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे हैं।
असल में बीते दिन कानपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन में किसान यूनियन के कुछ नेता और कार्यकर्ता कोच में ही अंगीठी जलाकर हाथ सेक रहे थे। जब इसका धुआं कोच में फैला तो किसी यात्री ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी इसके बाद ट्रेन को रोककर रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी ने तलाशी ली तो घटना का खुलासा हुआ।