उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव वरिष्ठ नौकरशाह राधा रतूड़ी होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मंजूरी दे दी है। रतूड़ी उत्तराखंड के 18 मुख्य सचिव के रूप में बुधवार को कार्यभार संभालेंगी। उत्तराखंड की बहू राधा रतूड़ी को राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का गौरव भी मिला है।
मुख्य सचिव डॉ सुखविंदर सिंह संधू बुधवार को रिटायर होंगे। डॉ संधू का जुलाई 2023 में रिटायरमेंट था लेकिन उन्हें 6 माह का सेवा विस्तार मिल गया था। 1988 बैच की इस रतूड़ी अभी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री गृह सचिवालय प्रशासन का दायित्व देख रही थी दो माह बाद मार्च में उनका रिटायरमेंट है लेकिन लोकसभा चुनाव के मध्य नजर उन्हें सेवा विस्तार मिलना तय माना जा रहा है।
अरे थोड़ी अपने बैच में डॉक्टर संधू से भी सीनियर थी वह अपने बैच की टॉप 10 सूची में है लेकिन मध्य प्रदेश से अपना काडार परिवर्तन करने की वजह से वह अपने बैच में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई थी लिहाजा राज्य गठन के बाद आईएएस काडर में वह संधू से पीछे रही।