अब से कुछ ही महीना में बस लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू होने वाली है, इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में काफी उथल-पुथल है। ऐसे में कुछ नेता हवा का रुख देखकर पार्टी बदल रहे हैं। आज रुड़की में बसपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

रुड़की में बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ एस. पी. बाबरा, चेयरमैन शमशाद एवं मकबूल कुरैशी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा विधायक वीरेंद्र जाति और पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन के साथ रुड़की कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
