अमर उजाला गांव महोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताओं की भी धूम रही। स्कूली बच्चों ने कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता में जमकर दमखम दिखाया। जिसे देखकर लोग रोमांचित हुए।खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला व समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह ने कराया।
नगर आयुक्त ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अमर उजाला ने गांव महोत्सव के माध्यम से प्रतिभाओं को निखारने का एक अच्छा मंच दिया है। पहली कुश्ती रिया और कीर्ति के बीच हुई। जिसमें कीर्ति विजयी रही।
इसके बाद खुशी और तनिशपहलवान की कुश्ती हुई। जिसमें खुशी विजय रही।स्नेहा और रिति की कुश्ती में स्नेहा विजय रही। वरदान और तनिश, आकर्षक और आयुष, स्नेहा और टुन्नू, बसंत और देव व अनमोल और अक्की की कुश्ती बराबर रही। रिया और सचिन की कुश्ती में रिया विजय रही।
रेफरी की भूमिका अखिलेश पहलवान ने निभाई। संजय पहलवान, राजू पहलवान, ओमवीर पहलवान और सोनू उपस्थित रहे। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज के पीटीआईआलोक द्विवेदी के नेतृत्व में कबड्डी प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें बच्चों ने जमकर दमखम दिखाया। प्रतियोगिता संचालन में जीआईसी लाठरदेवा हुण के पीटीआई डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी ने सहयोग किया।।