उत्तराखंड के सुंदर पहाड़, जंगल और शांत फिज़ा के बारे में तो सबको पता ही है और जब भी कहीं उत्तराखंड की खूबसूरती की तारिफ होती है तो हर उत्तराखंडी का सीना गर्व से चौड़ा हो ही जाता है। उत्तराखंड के लोग कहीं भी रहे पर जब उनके पहाड़ मुसीबत में होते हैं तो दर्द उन्हें भी होता है। कुछ ऐसा ही हुआ है पौड़ी निवासी और बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल के साथ।
बॉलीवुड अभिनेता अभिलाष थपलियाल लंबे समय से मुंबई में रह रहे हैं लेकिन जब भी पहाड़ किसी मुसीबत में होते हैं तो अभिलाष का दर्द सबके सामने छलक ही आता है। फिर चाहे वह जोशीमठ आपदा हो या फिर जंगलों की आग।

बॉलीवुड की दुनिया में चमक रहे उत्तराखंड के युवा और अभिनेता अभिलाष थपलियाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एस्पिरेंट्स सीजन 2 के लिए पुरस्कार प्राप्त करते समय उनका दर्द अपने राज्य के लिए भी नजर आया। उन्होंने मंच से उत्तराखंड के जंगलों की लगी भीषण आग का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे कठिन समय में एकजुट होकर उत्तराखंड के लोगों का समर्थन करना चाहिए और अपने-अपने स्तर से सहयोग देना चाहिए। अभिलाष ने कहा कि उनका दिल उत्तराखंड के साथ है और वह इस मंच के जरिए उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के प्रति लोगों को ध्यान खींचना चहाते हैं।
इससे पहले अभिलाष ने जोशीमठ आपदा को लेकर भी अपनी दर्द बयां किया था।
अभिलाष थपलियाल उत्तराखंड के बारे में अकसर बात करते हुऐ ऐसे ही नज़र आ चुके हैं, जिन्हे जनता द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है।

