उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने आज जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत किया जा रहे कार्यों की भौतिक समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों से मास्टर प्लान के अंतर्गत निर्माणाधीन पार्किंग स्थल व रोशनी कार्य सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने कहा कि जागेश्वर धाम धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण धाम है, यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा से पूर्ण किए जाएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रबंधक जागेश्वर मंदिर समिति ज्योत्सना पंत, उपाध्यक्ष नवीन भट्ट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

