लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है पार्टियों के कार्यकर्ता और बड़े नेता लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं ऐसे में प्रत्याशियों के संबंधी भी उनके प्रचार में लगे हुए हैं। विधानसभा भगवानपुर के गांव दौड़ाबासी में त्रिवेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह रावत और राव काले खां ने चुनावी जनसभा का आयोजन किया।
यह जनसभा अल्पसंख्यक समाज के साथ की गई जहां वीरेंद्र रावत और राव काले खां ने जनता को भाजपा के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया साथ ही भाजपा संकल्प पत्र में अल्पसंख्यक समाज को विशेष महत्व दिया गया है इन विषयों को भी जनता के सामने रखा।

वीरेंद्र रावत ने अपने भाई का प्रचार करते हुए जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही राव काले खां ने भी बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा जनता की हितैषी है, मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी त्रिवेंद्र जी ने सिर्फ जनता के लिए काम किया और दिन रात उन्ही की चिंता की।
मौके पर भाजपा कार्यकर्ता समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

