भाजपा द्वारा बड़े स्तर पर गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत गांव की महत्वता को समझने का प्रयास किया गया है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता विधायक गण मंत्री गण सभी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और अपने विधानसभा के गांव गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।

हरिद्वार विधायक प्रदीप बत्रा भी रुड़की विधानसभा के बूथ नंबर 48 में पहुंचे और वहां लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत भी करी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास कर और लोगों को गांव की महत्वता के बारे में जागरूक भी किया उनका कहना है कि आज के आधुनिक युग में हम लोग कमाने के जरिए शहर की तरफ ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं बजाय इसके की हमें अपने गांव की रक्षा करनी जरूरी है।

