झबरेड़ा रुड़की के निवासी कुलदीप सैनी की पुत्री शिवानी सैनी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे बेटियों की शिक्षा के लिए नए रास्ते खुल गए। गांव के वातावरण में पली बढ़ी शिवानी का एनआईटी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में पीएचडी में चयन हुआ है। यह खबर सामने आने के बाद उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और गांव तथा आस पास के लोग शिवानी को बधाई देने पहुंच रहे हैं।

शिवानी सैनी के पिता कुलदीप सैनी बताया कि उन्होंने कभी भी लड़का या लड़की में भेद भाव नहीं किया शुरू से ही अपनी बेटी को एक अच्छी और उच्च शिक्षा देने के उनके प्रयास ने आज उन्हें यह सम्मानित स्मृति दी है।वहीं शिवानी का भी कहना है कि वह इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को देना चाहती है। घर में शुरू से ही उन्होंने पढ़ाई के लिए उन्हें एक अच्छा वातावरण दिया और हमेशा हर तरह से उनका सहयोग किया।शिवानी की इस सफलता से ना सिर्फ अन्य अभिभावकों को प्रेरणा मिलेगी साथ ही बेटियों के पढ़ाई के लिए रास्ते आसान हो जाएंगे। शिवानी को बधाई देने के लिए झबरेड़ा के विधायक वीरेंद्र जाति, किसान मोर्चा के मंत्री तथा अन्य लोग भी पहुंचे।

