उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस्तीफा दे दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इस्तीफे का ऐलान किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल काफी भावुक हुये. रोते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इसके साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आप को राज्य आंदोलनकारी बताया.
सीएम धामी से मिले, छोड़ी सरकारी गाड़ी: इस्तीफे के ऐलान के बाद प्रेमचंद अग्रवाल सीएम धामी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम धामी को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद सरकारी गाड़ी छोड़ निजी वाहन से प्रेमचंद अग्रवाल वापस अपने आवास लौट गये.इससे पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जिसमें उन्होंने कहा मैं राज्य आंदोलकारी रहा हूं. उन्होंने कहा मुझे टारेगट किया जा रहा है.मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा उनकी सरकार विकास का काम कर रही है. वे हमेशा राज्य के विकास को लेकर काम करते हैं.

