सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योगसभागार में आज एक लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक लालित मोहन मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष विनोद बिष्ट ,सचिव विनीत चावला ,शिवम अग्रवाल कोषाध्यक्ष,मोहित व अन्य लायंस क्लब के सदस्यों सहित विद्यालय के नि-वर्तमान प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय एवं वर्तमान प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की पुरातन छात्रा कु. सोनिया सकलानी बी.सी. ए द्वितीय वर्ष को शिक्षा में बेहरतीन प्रदर्शन करने के लिए लायंस क्लब डिवाइन द्वारा एक कंप्यूटर भेट किया साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवम के छात्र करन शर्मा को शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग किया ।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत व विद्यालय परिवार ने बैज लगाकर माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया ।कार्यक्रम में लालित मोहन मिश्र ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, उसकी किसी भी साधन के अभाव में शिक्षा दीक्षा में अवरोध पैदा ना हो। इसके लिए लायंस डिवाइन ऋषिकेश निरंतर मेधावियों को सम्मानित करता है और भविष्य में भी करता रहेगा।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लायंस डिवाइन ऋषिकेश समाज में अनेकों सामाजिक कार्य करता रहता है जिसके लिए उनके सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना मां गंगा से करता हूं।इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि डिवाइन द्वारा लगातार सामाजिक कार्य करने से लोगों को प्रेरणा मिलती है जिसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में हेमंत गुप्ता (पर्यावरण विद), उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, प्रवेश कुमार, राजेश बडोला, सतीश चौहान, यशोदा भारद्वाज, जितेन्द्र यादव रजनी गर्ग आदि मौजूद रहे।


