बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इनको पिछड़ों, गरीबों, किसानों, दलितों का मसीहा भी माना जाता है। कर्पूरी ठाकुर आजीवन इन सभी के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की १०० वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में लिया है।
देश के महान जननायकों के योगदान और बलिदान को उचित सम्मान देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी अछूते नहीं रहे हैं। ऐसे ही एक फैसले ने कल सभी बिहार वासियों को गर्व का अनुभव कराया आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न से विभूषित किया जाएगा।
उनको भारत रत्न से सम्मानित करने पर सभी गरीब किसान वह दलित वर्ग में खुशी की लहर है उनका यह मानना है कि प्रधानमंत्री ने उनके मसीह का सम्मान किया है अतः उनका सम्मान किया है।

