अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद एक बेहतरीन नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से कपिल की तरह बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
हल्द्वानी उत्तराखंड के कपिल वर्मा को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम से टैलेंटफोर्थ इंफोटेक में ईमेल मार्केटर के रूप में जॉब हासिल हो गई। अपनी सक्सेस स्टोरी बयां करते हुए कपिल ने कहा कि मैंने अपना इंजीनियरिंग कोर्स बीटेक कम्प्यूटर साइंस में पूरा किया था। जिसके बाद मैं सरकारी जॉब की तैयारी करने लगा। मैंने 3 बार सरकारी नौकरी की परीक्षा दी। लेकिन मुझे उसमें सफलता नहीं मिल पायी। इसके बाद मैं अपना कॅरिअर स्टेबल हो ऐसे क्षेत्र में शुरू करना चाहता था। एक दिन मैंने अमर उजाला न्यूज पेपर में सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का एड देखा। जिसके बाद मुझे डिजिटल मार्केटिंग के मास्टर प्रोग्राम के बारे में पता चला। इसमें मैंने एडमिशन ले लिया। इसमें मैंने 3 महीने ऑनलाइन क्लासेज लीं। 2 महीने की ऑफलाइन ऑन जॉब ट्रेनिंग हासिल की। इस कोर्स में मैंने गूगल एड सीखा, फेसबुक एड सीखा, कंटेंट राइटिंग जैसी स्किल सीखी। सफलता के अनुभवी फैकल्टी द्वारा मुझे डिजिटल मार्केटिंग टूल्स और मॉड्यूल्स सिखाए गए। जिससे मुझे डिजिटल मार्केटिंग के कॉसेप्ट को समझने में मदद मिली। इस दौरान सफलता ने कई इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखने का अवसर दिया। सफलता ने विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू अपॉरचुनिटी उपलब्ध कराई। जिसकी बदौलत मुझे टैलेंटफोर्थ इंफोटेक कंपनी में ई मेल मार्केटर के रूप में पहली जॉब हासिल हो गई। जिसके लिए मैं पूरी सफलता टीम का तहेदिल से आभारी हूं। अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद एक बेहतरीन नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से कपिल की तरह बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। ले सकते हैं।
इस कोर्स में क्या है खास
- 100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 40 लर्निंग टूल्स
- 20+ मॉड्यूल्स
- 10 केस स्टडीज
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

