रुड़की, 4 जुलाई 2025 — जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (RSSIA) के संयुक्त तत्वावधान में रामनगर, रुड़की में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया और लाभ प्राप्त किया। शिविर के आयोजन हेतु चयनित स्थान— प्रवेश द्वार के सामने, जिन्दल फैक्ट्री के पास, रामनगर, रुड़की— रणनीतिक रूप से तय किया गया, ताकि औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों, कर्मचारियों तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के आम नागरिकों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।






इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना और उन्हें रोगों की समय रहते पहचान के लिए जागरूक करना रहा। शिविर में जनरल फिजिशियन, डायटीशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक) तथा बीएमडी (Bone Mineral Density) विशेषज्ञ की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी टेस्ट जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जाँचें भी नि:शुल्क की गईं।
इस जनकल्याणकारी शिविर के सफल आयोजन में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (RSSIA) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की योजना, समन्वय और संचालन में कई प्रमुख हस्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें शामिल हैं:
- केतन भारद्वाज, चेयरमैन, RSSIA
- अजय कुमार गर्ग, सचिव, RSSIA
- राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष, RSSIA
- पीयूष जिंदल, कार्यक्रम संयोजक
- हरी मोहन कपूर, वरिष्ठ उद्यमी

इस आयोजन को लेकर चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल उद्योग क्षेत्र को मजबूत करना नहीं है, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान देना है। इस शिविर के माध्यम से हमने स्वास्थ्य सेवाओं को ज़मीन तक पहुँचाने का प्रयास किया है।”
कार्यक्रम संयोजक पीयूष जिंदल ने बताया कि आने वाले समय में भी RSSIA इस प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होता रहेगा।