भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने 39 साल की उम्र में अपने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विडियो के जरिए छेत्री ने बताया की वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से सन्यास ले लेंगे।
सुनील ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी और वह अब तक भारत के लिए 150 मैच भी खेल चुके हैं। साथ ही अब तक उन्होंने भारत को कई महत्वपूर्ण मैचों में जिताया भी है। छेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर जो विडियो पोस्ट किया है वह कुछ 9 मिनट 51 सेकंड का है जिसमें वह इमोशनल दिखे।

इस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच और सुखी सर को भी याद किया जो उनके पहले नेशनल टीम के कोच थे। छेत्री ने बताया कि उन्होंने ही पहले मैच के दौरान उनसे बोला था कि अब आप स्टार्ट कर सकते हैं। छेत्री ने ये भी कहा कि वह फीलिंग बयां नहीं कर सकते हैं। उस मैच में ही उन्होंने पहला गोल कर दिया था। जब उन्होंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी तो वह अलग ही फीलिंग थी और डेब्यू वाले दिन को वह कभी भी नहीं भूल सकते हैं।

