नई दिल्ली :मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वर्ष के पहले स्नान को लेकर धर्मनगरी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 14 जनवरी को स्नान पर्व के दौरान करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। संभावित भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मकर संक्रांति स्नान पर्व की समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ही भारी वाहनों को रोकने के निर्देश दिए हैं। केवल आवश्यक वस्तुओं से लदे भारी वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि स्नान पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई जगह डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। डायवर्जन प्लान चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल एक्जिट मार्ग के रूप में प्रयोग किया जाएगा। चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। सामान्य यातायात को गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से सिंहद्वार होकर शंकराचार्य चौक भेजा जाएगा, ताकि शहर के भीतर वाहनों का दबाव नियंत्रित किया जा सके। टोल प्लाजा पर वाहनों का एक्जिट बढ़ने पर नहर पटरी मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।
ऑटो-विक्रम संचालन पर भी नियंत्रण स्नान पर्व के दौरान ऑटो और विक्रम के संचालन को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला की ओर से आने वाले ऑटो और विक्रम को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने की अनुमति होगी।
इसके अलावा ललतारौ पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। आठ जोन, 21 से अधिक सेक्टर बनाए मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल कराने के लिए पुलिस ने मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 से अधिक सेक्टरों में विभाजित किया है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। मंगलवार को पुलिस बल को ड्यूटी को लेकर ब्रीफिंग दी जाएगी। पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
इस साल का पहला स्नान कल, अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन
Leave a comment
Leave a comment

