मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म रिखूली के प्रीमियर शो का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म निर्देशक समेत सभी कलाकारों की प्रशंसा की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विशेष शो देखने फिल्म से जुड़े कलाकार तकनीशियन और परिजनों को बुलाया गया था। सीएम ने कहा कि है फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश को बखूबी चित्रित करती है। विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे फिल्म के अंतिम दृश्य के बाद बेहद भावुक नजर आए। अति विशिष्ट अतिथि लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ी लोक संस्कृति कर्मठ जीवन महिलाओं की पीड़ा सुख-दुख का चित्रण इस फिल्म का मजबूत पक्ष है।
लोक सांस्कृतिक विशेषज्ञ नंदकिशोर हटवाल ने कहा कि पहाड़ का कठिन जीवन सिर्फ महिलाओं के हिस्से आ रहा है। इस फिल्म के मुख्य किरदारों में विजय वशिष्ठ, अंजलि नेगी, प्रशांत डिमरी, मीना तिवारी, दीपा बिष्ट ने सबको प्रभावित किया। इस मौके पर डीओपी गोविंद नेगी, चिदानंद मुनि, दीपक गैरोला, रजनीकांत सेमवाल मौजूद रहे।

