भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी का नाम आज घोषित कर दिया। हाईकमान ने पूर्व राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम को उत्तराखंड में प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है।
इस निर्णय को लेकर सभी लोग काफी खुश है। विधायक प्रदीप बत्रा भी दुष्यंत गौतम से मिलने पहुंचे और ने बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा की – ” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णय पर कोई संदेह नहीं कर सकता, भाजपा बहुत गूढ़ रणनीतियों के साथ कार्य करती है। आज श्री दुष्यंत गौतम जी को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर हम खुश हैं और उन्हें बधाई देते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत लाएगी।

