आज रुड़की स्थित एक होटल में हरिद्वार लोकसभा विस्तारको की परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। बिना किसी विवाद के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जिसमें सर्व समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटें लेकर बहुमत की सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है केंद्र और प्रदेश द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच रहा है , जिसका प्रति उत्तर आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाएगी, उन्होंने कहा कि हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा के प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतिभा कर रहे हैं और लगातार लाभार्थियों से भी संपर्क कर रहे हैं, नित नई योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है।
इस अवसर पर लोकसभा के सभी विधानसभाओं के विस्तारको ने अपना परिचय दिया और कहा कि सभी पदाधिकारी गण प्रदेश और केंद्र द्वारा आए के कार्यक्रमों में अपने भागीदारी निश्चित करें, उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी यदि अपना कार्य ठीक प्रकार से करेंगे तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से जीत हासिल करेगी,कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया कार्यक्रम में भाग लेने वालों में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुनेश सैनी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज करनवाल, पूर्व प्रत्याशी राजपाल सिंह, पवन तोमर,जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह, चैतरसेन, सोनू धीमान सावित्री मंगला, जिला मंत्री प्रमोद चौधरी,सतीश सैनी, कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी मोर्चो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।



