उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सुबह ही विकासनगर-चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद टिहरी के नरेंद्रनगर में एक और सड़क हादसे की खबर आई।
बताया जा रहा है कि नरेंद्रनगर कुम्हारखेड़ा तिराहे से लगभग 4 किमी आगे गुजराड़ा मार्ग पर एक कार (बलेनो) अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। कार सुरकंडा मंदिर की ओर से आ रही थी और इसमें सवार लोग सुरकंडा मंदिर से अपने घर बापू ग्राम ऋषिकेश जा रहे थे।
यह दोनों हादसे उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को उजागर करते हैं। राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।

