राजश्री योग संस्थान में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात, पंजाब, लखनऊ, हरियाणा सहित 13 प्रांतों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म भारत के दर्शन देखने को मिले, जो एक अनोखा अनुभव था।
कार्यक्रम में राजश्री योग संस्थान के निदेशक श्रीमान राजेंद्र प्रसाद पांडे जी, योग शिक्षक सूरज बिज्लवाण जी, नीतू चौधरी जी, गौरव देशवाल जी, महेश भट्ट जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को बढ़ावा देना और युवाओं को योग के प्रति जागरूक करना था।

