देहरादून। खेलों की दुनिया में हरिद्वार के एक और होनहार खिलाड़ी ने अपनी मेहनत और लगन का लोहा मनवाया है। ग्राम लिबरहेडी निवासी यश चौधरी, पुत्र प्रभात चौधरी ने 25वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर एथलेटिक मीट 2025 में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
6 और 7 सितंबर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर (देहरादून) में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यश ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ा और प्रथम स्थान हासिल किया। स्वर्ण पदक के साथ उनकी यह उपलब्धि पूरे ज़िले और प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
प्रतियोगिता के बाद यश चौधरी ने मेडल के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसमें उनकी मेहनत और खुशी साफ झलक रही है।

कोच का कहना है
“यश बेहद अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी है। रोजाना कठिन अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण ने उसे यह मुकाम दिलाया है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन करेगा।”
माता-पिता की प्रतिक्रिया
यश के पिता प्रभात चौधरी ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यश ने पूरे गाँव और जिले का सिर गर्व से ऊँचा किया है। उसकी मेहनत और लगन ने हमें यकीन दिलाया है कि गाँव का बेटा भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है।”
ग्राम लिबरहेडी ही नहीं, बल्कि पूरे हरिद्वार जिले में यश चौधरी की इस जीत को लेकर उत्साह और जश्न का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यश आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन गया है।


