उत्तराखंड 10वीं व 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज जारी हो गया है. इस साल 10वीं के एग्जाम में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. प्रथम स्थान पर रहे कमल और जतिन ने कुल 500 अंकों में से 496 अंक (99.20%) हासिल किए हैं. जबकि दूसरी टॉपर कनकलता हैं. कनकलता ने 500 अंकों में से 495 अंक (99.00%) हासिल किए हैं.हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटरमीडिएट कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र जतिन जोशी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. जतिन के टॉप आने के बाद स्कूल के साथ-साथ परिवार में खुशी का माहौल है. जतिन के स्कूल और घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जतिन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हाईस्कूल में प्रथम स्थान हासिल कर उनको काफी खुशी है. प्रथम स्थान हासिल करने के लिए पढ़ाई को काफी समय देना पड़ा. जतिन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से सोशल मीडिया से दूर थे और किताब के अलावा केवल यूट्यूब पर पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है
उत्तराखंड बोर्ड में 10वी के टॉपर जतिन ने बताया अपना आगे का सपना।

You Might Also Like
TheNewswala
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -