रोजगार को बढ़ाने की दृष्टि से युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो भर्तियां निकाली हैं। राज्य लोक सेवा आयोग की व्यवस्था अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जबकि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग की भर्ती के लिए 22 से आवेदन शुरू होंगे।
राज्य लोक सेवा आयोग ने डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी , राज्य संपति विभाग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में व्यवस्था अधिकारी व व्यवस्थापक की 13 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। भारतीय संबंधी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।
9 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है । जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 172 रुपए, एस्टी एससी को 82 रुपए और शारीरिक दिव्यांग को 22 रुपए शुल्क देना होगा।

