उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, बच्चों की टेंशन की पोटली हुई खाली, दो लाख सें भी अधिक छात्रों का इंतज़ार हुआ खत्म, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई।।
30 अप्रैल सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निर्देशक महावीर सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित किया। उत्तराखंड बोर्ड से बारहवीं में 82.63% बच्चें पास हैं। जिसमें से पियूष खोलिया ने विवेकानंद रानीधारा अल्मोड़ा से और कंचन जोशी ने एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा हल्द्वानी से टॉप किया है। दोनों छात्रों क़े अंक 97.60% हैं , जोकि 488/500 अंक है। वही दसवीं में 89% छात्र पास हैं। जिनमें से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100% अंक प्राप्त करके प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी को 500/500 अंक मिले है।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आप unse.uk.gov.in पर देख सकते है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये छात्रों को बधाई दी।

The Newswala Network की तरफ से सभी छात्रों को परीक्षा में सफल होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और जो बच्चे कुछ अंको सें पीछे रह गए हैं हम उनके परिवार सें अनुरोध करते है कि वह आपने बच्चों का साथ दें साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें।

