आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे दिनेश चंद्र भट्ट (प्रवक्ता हिन्दी, जी.आई. सी पिथौरागढ़) का समाज व शिक्षा के क्षेत्र में एक अलख जगाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से दिनेश चंद्र को अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया ।इसके पश्चात कार्यक्रम में विद्यालय की शोभा बढ़ाने वाले तीन चयनित फुटबॉल भावी खिलाड़ियों वैभव पंत,शिवम रावल,अनुज पंवार को पटका पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी छात्र छात्राओं को विद्या भारती व विद्या मंदिर का नाम रोशन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। मौके पर नागेंद्र पोखरियाल, रामगोपाल रतूड़ी,कर्णपाल बिष्ट, रविंद्र सिंह परमार, नंद किशोर भट्ट,वीरेंद्र कंसवाल, नरेंद्र खुराना, यशोदा भारद्वाज एवम अन्य आचार्यगण उपस्थित रहा।

