आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मे सम्मान कार्यक्रम के दौरानविद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने विद्या भारती योजनानुसार संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की, ओर कहा कि विद्या मंदिर अपने संस्कारों और अनुशासन और आचार्य परिवार की लगन व उनके कठोर परिश्रम से लगातर नए मुकाम को हासिल कर रहा है ये सभी के लिए खुशी का पल है ।

इस दौरान विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि बीते रोज हरिद्वार मायापुर विद्या मंदिर में स्वरचित काव्य पाठ में मो. इरफान ने प्रथम स्थान व आचार्य पत्र वाचन ने सुहानी सेमवाल ने दूसरा व लोक नृत्य की टीम ने तीसरा स्थान,सांस्कृतिक प्रश्न मंच की टीम ने तीसरा स्थान व अर्पित पाल ने गीत में दूसरा स्थान साथ ही छात्रजय तोमर ने मूर्तिकला में तीसरा स्थान और समीर आर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

रामगोपाल रतूड़ी के चले कार्यक्रम संचालन में उप प्रधानाचार्य नागेंद्र पोखरियाल, रश्मि गुसाई, राजेश बडोला, कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान , वीरेंद्र कंसवाल,यशोदा भारद्वाज,अनिल भंडारी और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

