“अनुपमा” देगी अब राजनीती के भाषण। अनुपमा सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली रुपाली गांगुली ने रखे राजनीती में कदम,एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करली है।अब वह एक्टिंग के साथ साथ राजनीती मे भी नज़र आने वाली है। 1 मई 2024 को भाजपा के दिल्ली हेडक्वार्टर में रुपाली ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली,एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन वो खुद को मोदी जी का फैन बताती है।

साथ ही उन्होंने कहा की वह कला के पद पर चलती चलती यहा तक पहुंची है,एक्ट्रेस का कहना है की प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी “विश्व की आत्मा में बसते है जो हर भारतीय की आत्मा का विश्वास है, उन्होंने मेरी आत्मा पर भी एक अटल छाप छोड़ी है।” रुपाली ने जनता को संबोधित करते हुए ये भी बोला की वह विकास के इस महायज्ञ में शामिल होना चाहती थी और फिर उन्होंने विनोद तावड़े के मार्गदर्शन, अनिल बलूनी के आशीर्वाद और संजय मयूर की गाइडेंस के साथ बीजेपी में आ गयी है। ताकि वह देश की सेवा कर सके और मोदी जी के दिखाए हुए रास्ते पर चल सके, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी देश सेवा से कुछ ऐसा करना चहाती है कि पार्टी को उन पर गर्व हो,रुपाली ने जनता से उनका साथ और आशीर्वाद मांगा है ताकि वह जो करे अच्छा करे और सही करे।

