रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र की होनहार बेटी भूमि ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। कज़ाखस्तान के श्यमकेन्ट में 16 से 30 अगस्त तक आयोजित हुई 16वीं एशियन एयर राइफल वीमेन यूथ शूटिंग चैम्पियनशिप (16th Asian championship Shymkent, Kazakhstan) में भूमि ने शानदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया।
भूमि ने इस प्रतियोगिता में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक (Gold) हासिल किया, वहीं व्यक्तिगत वर्ग में भी उन्होंने कांस्य पदक (Bronze) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा हो गया है।

भूमि डिफेंस कॉलोनी, धंधरा, रुड़की (जिला हरिद्वार, उत्तराखंड) की निवासी हैं। उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाने में उनके कोच संदीप नेहरा का विशेष योगदान रहा है। भूमि को प्रशिक्षण अभिनंदन शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी, रोहतक में दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि की यह कामयाबी उनके कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन का नतीजा है। उनके परिवार और गुरुजनों को भी इस उपलब्धि पर गर्व है।

भूमि की इस उपलब्धि पर पूरे रुड़की, हरिद्वार और उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमियों का मानना है कि भूमि जैसी प्रतिभाएँ ही आने वाले समय में भारत को शूटिंग खेल में विश्व स्तर पर नई ऊँचाइयाँ दिलाएँगी।
इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के खेल जगत और सामाजिक संगठनों ने भी भूमि को बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।


