राम मंदिर भारत के इतिहास का स्वर्णिम उद्घाटन लेकर आने वाला है। 22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कहीं से कुंटल का ताला मंगाया जा कहीं से कुंतल का ताला मंगाया जा रहा है, कहीं से प्रसाद आ रहा है तो कहीं से सजावट की फूल और माला।

ऐसे में राम मंदिर की भव्य तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों को देखकर आपका हृदय मंत्र मुग्ध हो जाएगा । फूलों और रोशनियों से जगमगाता यह मंदिर देखकर वाकई में ऐसा लग रहा है मानो किसी राजा का दरबार हो। यह तैयारी चल होने जा रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर है।

इन तस्वीरों को आप भी देखिए और अनुमान लगाइए क्या इतना भव्य मंदिर इससे पहले कभी आपने देखा है आपको यह भी बता दें कि राम मंदिर नागर शैली में तैयार हो रहा है अतः यह सोचा जा सकता है कि इसकी भव्यता कितनी विशाल होगी।





