रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जोशीमठ के ढाक से देश के विभिन्न जगहों को 35 परियोजनाओं का लोकार्पण करके देंगे। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। बीआरओ की माने तो रक्षा मंत्री जोशीमठ के पास ढाक में जोशीमठ मलारी हाईवे पर भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले पुल का लोकार्पण करेंगे।
यहीं से देश भर में बीआरओ के 28 पुल और 6 सड़कों का लोकार्पण भी होगा। रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी रेखा यादव ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया है। इसके बाद कार्यक्रम की रिहर्सल भी की गई । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्ण प्रयाग अमित सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।