सावन के पवित्र माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान, देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ लेकर पधार रहे सैंकड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु उन पर पुष्प वर्षा की गई। भोले के भक्तों का स्वागत पूर्ण आदर और सम्मान के साथ किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता विशाल गर्ग, जिला महामंत्री आशु चौधरी , राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा रोहन सहगल , कार्यक्रम संयोजक वासू पराशर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विशाल गर्ग ने कहा, “हमारे कुछ पुण्य फलीभूत हुए हैं जिनके प्रतापों से चारधाम से लेकर कांवड़ तक में आने वाले श्रद्धालुओं की हम सेवा कर पा रहे हैं।”इस पुष्प वर्षा कार्यक्रम के साथ, श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव बढ़ गया है। महादेव के आशीर्वाद से यह यात्रा सफल होगी।

