अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्क में घूम सकेंगे रुड़की निवासी । 7 करोड़ की लागत से सोलानी पार्क का होगा जीर्णोद्धार एवं सौंदरीयकरण । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन। आपको बता दें काफ़ी समय से वीरान पड़ा सोलानी पार्क के अब अच्छे दिन आ गये हैं। बता दें इस पार्क में हर एक सुविधा दी जाएगी जो आजकल के परिस्थिति के अनुरूप आवश्यक है। इस पार्क में हॉस्टल की सुविधा, वाटर पार्क, आधुनिक लाइटे सोलर लाइट, आधुनिक टॉयलेट, रूम्स, कैफेटेरिया, सभी सुविधाओं से लेस होगा सोलानी पार्क।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज के समय में पार्क ही है जिंदगी में सुकून के पलों का सहारालाइट, हाईमास्कशहर की जनता के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए बनाए अत्याधुनिक पार्क का मंगलवार को विधायक प्रदीप बत्रा ने उद्घाटन किया। विधायक बत्रा ने कहा की किसी भी व्यक्ति के जीवन में पार्क जैसे स्थान कुछ समय रुकने और मन को शांति देने और सुकून भरा वातावरण पेश करने के साधन हैं।
शहर में एक बड़े और अच्छे पार्क की कमी थी लेकिन हमने इस कमी को पूरा करने के लिए 7 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करा HRDA के माध्यम से पार्क का सौंदरीयकरण कराया जा रहा है । इसमें दर्जनों की संख्या में एक्सरसाइज करने की मशीन और मनोरंजन केजैसे वाटर पार्क हैं।

