उत्तराखंड का विधानसभा सत्र इस समय देश के बड़े-बड़े मीडिया चैनलों पर चर्चा का विषय बन रहा है। और विषय बने भी क्यों ना क्योंकि उत्तराखंड इतिहास रचने जा रहा है समान नागरिक संहिता को लेकर उत्तराखंड की विधानसभा में विधेयक पेश किया जा चुका है।
इसको लेकर कल हरिद्वार के विधायक प्रदीप बत्रा ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि मैं बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं कि मैं इस राज्य का एक निवासी हूं साथ ही में धन्यवाद विद्यापीठ करना चाहूंगा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी का और हमारे प्रधानमंत्री जी का जिनके नेतृत्व में उत्तराखंड इतिहास रचने जा रहा है समान नागरिक संहिता हम सब की जरूरत थी भाजपा ने यह वादा किया था कि वह इसे लागू करेंगे और आज वह से लागू करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
मुझे यह भी विश्वास है कि उत्तराखंड जैसे ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रथम राज्य बनेगा उसके बाद यह संहिता पूरे देश में भी लागू होगी।

