आज हरिद्वार की पावन भूमि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिव भक्त कावड़ियों के चरण धोकर एवं उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की धरती पर कांवड़ लेकर आए सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ के दरबार तक की यह यात्रा सभी के जीवन में मंगल बेला लेकर आएगी।

कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय गुप्ता भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बताया कि – कांवड़ यात्रा सनातन धर्म भावना का प्रतीक है। कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु स्वयं भगवान भोलेनाथ का स्वरूप हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा उनका आदर सत्कार करना बेहद ही सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कावड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भक्ति और श्रद्धा पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार कावड़ियों के स्वागत और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद कावड़ियों ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

