आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वियाना हेल्थ क्लब प्रगति विहार में धूम धाम से मनाया गया। एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि आज योगाचार्य वर्षा उनियाल द्वारा सभी योग सीखने वालों को योग विज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो सभी को अपने जीवन में योग नियमित रूप से अपनाना चाहिए और आज योग कराकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वियना हेल्थ क्लब में मनाया गया ।

योग करने वालों में देवेश्वर रतूड़ी जी, एडवोकेट राकेश मियाँ, एडवोकेट विकास नेगी, वर्षा उनियाल, सतीश पांथरी, सुषमा पांथरी, गुरप्रीत कौर, अमित धीमान, इशित गोयल, नमन नागलिया, आशुतोष नेगी, आदित्य पवाँर,मयंक भट्ट, आकाश जोशी, श्रेया, विभूति, मानवेन्द्र आदि आमजन उपस्थित रहे।

