हरिद्वार, 19 जुलाई 2025:
हरिद्वार जिला प्रशासन में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हर की पैड़ी से सीसीआर की ओर जाने वाली कांवड़ पटरी के अचानक धंसने की सूचना सामने आई। शुरुआती जांच में पाया गया कि पेयजल निगम की पुरानी लाइन (स्थापित वर्ष 1972) में भारी लीकेज के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा कटकर बह गया, जिससे पटरी पर कई मीटर लंबा और गहरा गड्ढा बन गया।
हालांकि स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मरम्मत कार्य आरंभ कराया।
अंशुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि –
“हमारी पहली प्राथमिकता कांवड़ यात्रा को किसी भी तरह से बाधित न होने देना है। फिलहाल एक वैकल्पिक मार्ग बनाकर श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही सुनिश्चित की गई है।”
उन्होंने बताया कि 1972 में डाली गई जलापूर्ति लाइन के पुराने और जर्जर होने की वजह से यह लीकेज हुआ है। HRDA और संबंधित विभाग मिलकर इसे आज शाम तक दुरुस्त कर लेंगे। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त कांवड़ पटरी को भी पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा।
HRDA की त्वरित कार्रवाई और फील्ड स्तर पर प्रभावी निर्णयों की स्थानीय नागरिकों और कांवड़ श्रद्धालुओं ने सराहना की है। प्राधिकरण का यह प्रयास यह दर्शाता है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सेवाभावी है, जिससे धार्मिक यात्राएं सुचारु रूप से सम्पन्न हो सकें।

