30 मार्च 2025 को होने वाला हिंदू नववर्ष सभी रुड़की वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। इसके लिए रुड़की के घाटों पर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। घाटों की रंगाई पुताई से लेकर सौंदर्यकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि 30 मार्च को आने वाले हिंदू नववर्ष के अवसर पर रूड़की मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा 1100 दिए, लेज़र शो, क्रैकर शो और दिव्य आरती जैसे कई सारे कार्यक्रम आकर्षण का प्रमुख बिंदु रहेंगे। मेयर अनीता अग्रवाल का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से सांस्कृतिक विरासतों और उनके प्रचार को बल प्रदान होता है।
सभी रुड़की वासी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले सकते हैं आगे भी इसी तरह के अनेक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह कार्यक्रम सभी के साथ नववर्ष की एक बेहतरीन शुरुआत के रूप में साबित होगा।

