पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के नेता लगातार जनता के बीच जमीनी मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका धरना प्रदर्शन जारी रहता है। आज एक ऐसे ही मुद्दे को लेकर वह रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

डीजी एम ऑफिस रुड़की में ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा गांव हमारे देश का हृदय है और यदि जब भारत इतनी तरक्की कर रहा हो उसके बावजूद भी गांव के इलाकों में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही हो तो यह सही नहीं है। धरने के समापन पर डीजीएम विद्युत वितरण रुड़की के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को उन्होंने ज्ञापन भी प्रेषित किया।

साथ ही उन्होंने कार्यालय पर ताला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया इस दौरान माननीय विधायक गण पूर्व विधायक गण जिला व शहर अध्यक्ष गण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।


