उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ स्थित चटकेश्वर मंदिर वा सैनी गांव के देवल समेत बाबा मंदिर में पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
पूरे देश भर में इस समय राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर परिसरों में स्वच्छता का आवाहन किया है। इसी आवाहन के अनुरूप पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ के चटकेश्वर मंदिर में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर जन-जन को इस अभियान में शामिल होने की अपील की।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री सैनी गांव के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

