मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाइब्रिड ऑनलाइन सुनवाई सुविधा का शुभारंभ उत्तराखंड सचिवालय में किया। इसके अंतर्गत आरटीआई पोर्टल, ऑनलाइन द्वितीय अपील व शिकायत तथा हाइब्रिड सुनवाई की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड सचिवालय से इस सुविधा का शुभारंभ किया है। इस पोर्टल के लिए अधिकारियों को अलग से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा – ” सूचना के अधिकार अधिनियम की सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से होने पर आम जनता को अब कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, इससे शिकायतों पर कार्रवाई होने व उनकी सुनवाई होने में समय भी बचेगा। साथ ही यह सुविधा उत्तराखंड के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।”
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

