कलीयर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या को लेकर भाजपा नेता एवं पूर्व कलीयर विधानसभा प्रत्याशी मुनिश कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने एक आवेदन पत्र सौंपकर पनियाला रोड और सुभाष नगर (शफ़ीपुर) में लंबे समय से चली आ रही पानी भराव और नाले के अभाव की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया।

मुनिश सैनी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सुभाष नगर क्षेत्र भाजपा का मज़बूत मतदान केंद्र है, लेकिन यहाँ पर वर्षों से नाले का निर्माण न होने के कारण स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में पानी भराव की स्थिति से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, जिसकी तस्वीरें और शिकायतें लगातार सामने आती रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुनिश सैनी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया और कहा कि वे जनता की आवाज़ को लगातार सरकार तक पहुँचाते रहेंगे।
राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी गर्म है कि मुनिश सैनी की यह बढ़ती सक्रियता कहीं आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी रणनीति का हिस्सा तो नहीं। कलीयर विधानसभा सीट से टिकट की संभावनाओं को देखते हुए माना जा रहा है कि सैनी अपने क्षेत्र की जनता और सरकार के बीच मज़बूत सेतु का काम कर रहे हैं।