उत्तराखंड में मौसम की करवट बदलते ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण कुसुमगाड़-भीरी गदेरा उफान पर आ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
इसके अलावा, मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद हो गया।*प्रभावित क्षेत्र और नुकसान*- रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे ओले भी गिरे।- केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से हाईवे बंद हो गया।- चमोली के थराली में बारिश से नुकसान हुआ, जहां गंगोत्री नेशनल हाईवे मलबा आने से बंद रहा।- केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई ¹।*मौसम विभाग का अलर्ट*मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, साथ ही कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है ¹।