उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। इसके लिए पर्यटन, पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन समेत अन्य तमाम विभाग भी तैयारी में जुटे हुए हैं।गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस की बुकिंग भी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर करवा रहे हैं।

अभी तक दो करोड़ रुपए से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है।चारधाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथि पहले ही तय हो चुकी है। जिसके तहत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस सेवाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अलावा, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन और आवास सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

