देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते ठंडक का एहसास हो रहा है। देहरादून में बढ़ती गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) राज्य में येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ इलाकों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली चमकने की संभावना जताई है।
मैदानों में तेज गर्मी का कहर
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है। मैदानी जिलों में लोग गर्मी से बेहाल हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश होने से मौसम में बदलाव आ सकता है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बिजली चमक सकती है। हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।

तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट
डॉ. सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
इसके अलावा, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिलों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

