बीजेपी ने जयंत सिन्हा को भेजा नोटिस।पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही दो दिन के अंदर नोटिस पर अपना रूख स्पष्ट करने का निर्देश भी दिया है। पार्टी ने जयंत से पूछा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जयसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से आप न तो चुनाव प्रचार और न ही संगठनात्मक काम में रुचि ले रहे हैं।
आपने चुनाव में अपने मताधिकार का भी प्रयोग नहीं किया। बताया जा रहा है की जयंत टिकट ना मिलने के कारण पार्टी के फैसले से नाराज है और यही कारण है कि उन्होने खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया था। उनके इसी रवैए को देखते हुए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश भी।बीजेपी ने जयंत सिन्हा को जारी किए नोटिस में लिखा, लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी द्वारा मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया है तब से आप न तो चुनाव प्रचार-प्रसार और न ही संगठनात्मक कामों में रुचि ले रहे हैं।
इसके बावजूद इस लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी ठीक नहीं समझा।आपके द्वारा बर्ते गए इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। साथ ही बीजेपी ने धनबाद से विधायक राज सिन्हा को भी नोटिस जारी किया है।

