उत्तराखंड शासन द्वारा नगर निकाय चुनाव हेतु आरक्षण की सूची जारी कर दी गई है। जिसके निमित नगर निगम देहरादून सामान्य, ऋषिकेश अनुसूचित जाति, हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, रुड़की महिला, कोटद्वार सामान्य, श्रीनगर सामान्य, रुद्रपुर सामान्य, काशीपुर सामान्य, हल्द्वानी अन्य पिछड़ी जाति, पीथोरागढ़ महिला, अल्मोड़ा महिला आरक्षित की गई है।
इसी के साथ नगर पालिका और नगर परिषदों की सूची भी अपर सचिव गौरव कुमार द्वारा जारी की गई है।









