परिवहन विभाग रुड़की द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय – समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को भारत विकास परिषद अविरल गंगा रुड़की के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत उत्तम शूगर मिल लिब्बरहेड़ी में ट्रैक्टर ट्राली सहित गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता संस्था भारत विकास परिषद के सदस्य नीरज मित्तल एवं पीयूष गर्ग ने बताया कि अविरल गंगा के तहत सड़क सुरक्षा जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को सड़क दुघर्टनाओं के प्रति जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है तथा इसके लिए संस्था प्रयासरत रहती है। भारत विकास परिषद द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग रुड़की द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन रुड़की एल्विन राॅक्सी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही जिससे सड़क पर वाहनों का दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे सड़क पर वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है जो कि चिंता का विषय है। इसीलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि सड़क के नियमों का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि गन्ना परिवहन करने वाली ट्रेक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने से निश्चित रूप से चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का आभास होगा साथ ही कोहरे व धुंध की स्थिति में इन वाहनों पर लगे रिफ्लेक्टर्स से निश्चित रूप से सड़क दुघर्टनाओं पर रोकथाम लगेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परिवहन अधिकारी अनिल सिंह नेगी ने उत्तम शूगर मिल के संचालक राजीव कुमार से मुखातिब होते हुए कहा कि शूगर मिल में गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता इसलिए भी है क्योंकि रात्रि के समय अथवा धुंध की स्थिति में गन्ने से लदे वाहनों में यदि ब्रेक लाइट, साइड लाइट, रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगी होती है तो इससे सड़क पर चलने वाले छोटे वाहनों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और सड़क दुघर्टना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में कोहरा एवं धुंध की अधिकता होती है और इस समय गन्ना मिलों में गन्ने का परिवहन भी बहुतायत किया जाता है धुंध एवं कोहरे के कारण सड़क पर दृश्य शून्यता बढ़ जाती है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इसलिए गन्ना परिवहन करने वाले वाहन संचालकों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ट्रैक्टर ट्राली जिन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगी हैं ऐसे वाहनों पर अवश्य रिफ्लेक्टर टेप व लाइट की ब्यवस्था करनी चाहिए जिससे दृश्य शून्यता की स्थिति में वाहनों पर लगी रिफ्लेक्टर टेप से पीछे से आने वाला वाहन देख सके। ऐसा करके हम सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने में सहायक हो सकते हैं।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग से परिवहन अधिकारी रविन्द्रपाल सैनी, अश्विनी चौहान, नीरज कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मण सिंह सहित भारत विकास परिषद रुड़की की सदस्य दीपाली सिंघल, नीता मित्तल, ममता गुप्ता, अनुपमा मित्तल, दिनेश सैनी, वर्णित अग्रवाल, नीलम शर्मा, रतन अग्रवाल आदि सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संयोजन उत्तम शूगर मिल के संचालक राजीव कुमार द्वारा किया गया।


