22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के अलग अलग धार्मिक स्थानों से वहां की प्रसिद्ध वस्तुओं पहुंच रही हैं, इसी कर्म में मां गंगा के प्रमुख तटों में से एक हरिद्वार से भी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा हेतु जल एकत्रित किया गया। जिसे पूरे विधि विधान के साथ पूजा करके अयोध्या भेजा जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महंत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज, विधायक प्रदीप बत्रा एवम अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी पूरे विधि विधान से कलश की पूजा अर्चना की और जय श्री राम के जयकारों के साथ जल एकत्रित किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि – ” राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सभी संतो के आशिर्वाद के साथ श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश यात्रा हेतु जल का एकत्रीकरण किया गया है। सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है अतः सभी इसे उत्सव के रूप में मना रहे हैं।

