आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वाणिज्य विषय के प्रवक्ता ख्याति प्राप्त शिक्षक नरेन्द्र खुराना को उनके जन्मदिवस के अवसर पर लगातार सामाजिक कार्यों में और शिक्षा ,मीडिया साहित्य के कार्यों में सम्मान प्राप्त कर शैक्षिक योग्यता और उनकी कर्तव्यों को देखते हुए आज आदरणीय गुरुदेव डी. बी.पी. एस रावत (पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज), आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु रावत ने शिक्षक नरेन्द्र खुराना को अंग वस्त्र पहनाकर उनको अपना आशीर्वाद और स्नेह सम्मान प्रदान किया है।

साथ ही और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस पर शिक्षक नरेन्द्र खुराना ने बताया कि समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य में सम्मान पाकर वो बेहद खुश हैं ओर उनकी जिम्मेदारी भी अब बढ़ गई,साथ ही उन्होंने गुरु रावत का आभार प्रकट किया है।

